सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

प्रदर्शित

तेरी चाहत मे पार्ट (34) Love story // hindi storie / hindi kahani // stories | Hindi story // story // Love kahani

तेरी चाहत मे पार्ट (34) Love story // hindi storie / hindi kahani // stories | Hindi story // story // Love kahani Lovestory 34 "तुम अगर चाहती तो उन्हें भी समझा सकती थी!! पर तुमने ऐसा नहीं किया !!! देखो बेला.. मुझे मत बताओ की क्या करना है??? यह मेरी कंपनी है!! और तुम सिर्फ यहाँ काम करती हो!! अगर तुम्हें.. मिसेज शेखावत की तरह रौब झाड़ना है तो यह कभी नहीं होगा!! जाओ यहाँ से..... मैंने कहा.. जाओ यहाँ से!!!" बेला नाराज हो गई थी.. उससे भी ज्यादा आरव के कहे शब्दों से हर्ट हो गई थी!! वह बाहर चली आई... और दौड़ते हुए.. कैफे की तरफ चली गई!!! आरव के शब्द चुभ से रहे थे उसे !!! हर्ष और शेखर जी किसी फाइल को देखते हुए बात कर रहे थे।। उन्होंने बेला को भागते हुए देखा !! हर्ष ने फाइल शेखर जी को थमा दी।। और बेला के पीछे चला गया!!! शेखर जी ने आरव के केबिन की तरफ देखते हुए सोचा "लगता है बेला ने बात की और आरव सर ने सुनी नहीं!! और उसे ही डांट पड़ गई!!!.. बेचारी बेला!!!" हर्षः: क्या मैं भी यहाँ आकर बैठ सकता हूं??? बेलाः: हाँ!!! बैठिए ना!!! हर्षः: क्या हुआ??? तुम बात करने गई थी

तेरी चाहत मे पार्ट (7) hindi storie / hindi kahani // stories | Hindi story, love story, Love kahani

तेरी चाहत मे पार्ट (7) hindi storie / hindi kahani // stories | Hindi story, love story, Love kahani


तेरी चाहत मे 7

बेला ने आरव की तरफ देखा.. यह सीढ़ियां लेकर उपर अपने केबिन की तरफ चला गया!!! और बेला अपने कोडिंग में बीजी हो गई!!! तभी उसके फोन पर मैसेजेस की टोन बजी !! और फिर बजती रही!!! इतने सारे मैसेजेस किसने भेजे हैं.. देखने के लिए बेला ने जैसे ही फोन उठाया !! तो एक से एक खूबसूरत लड़कियों की फोटोज उसके मोबाइल पर भेजी थी.. ऑफिस के लड़कों ने!! हे भगवान... यह देखने से पहले मैं अंधी क्यों नहीं हो गई!!! उसने अपने आपसे पूछा !! उसे ग्रुप में जॉइन कर लिया था.. और जो लड़कों की पसंद थी.. अब बेला को झेलनी पड़ रही थी !! उसने अपने हाथ से सब फोटोज को डिलिट कर दिया !! और अपना काम जारी रखा!! थोडी देर बाद जब वह उसे सिर में खुजली होने लगी वीग की वजह से.. तो उसने आस पास देखा.. कोई नहीं था!!! सही मौका देखकर उसने अपने वीग में पीछे से ऊंगली डाली.. और खुजलाना शुरू किया!! क्योंकि ऑफिस में नया सामान लाना शुरू था सब वहीं पर थे। तो उसे लगा उसके पास कोई नहीं होगा!! पर शेखर जी वहीं पर खड़े थे!!! उसे वीग में ऊंगली डालकर खुजाते देख वह

उसके पास आ गए !!! "यह क्या कर रहे हो तुम.. अद्वैत ????" शेखर जी ने उसका

हाथ पकड़ते हुए कहा!! बेला की सांसें थम गई

एक पल के लिए!!! उसने मुड़कर शेखर जी की तरफ देखा !!!

शेखर जीः: सच सच बताओ.... तुमने वीग पहनी है?????

बेला::: हाँ!!!!

शेखर जीः: क्यों???? और तुमने हमें बताया नहीं????

बेलाः: क्योंकि.... क्योंकि.. (अब में क्या बताऊं...???) मेरे सिर पर बाल नहीं

शेखर जीः: उसे देखते रह गए !! ओह... मुझे माफ कर दो!!! आज कल यंग जनरेशन के भी बाल झडने शुरू हो गए हैं!! तुम्हें कैसा लग रहा होगा??? मेरे भी बहुत बार झड़ते हैं!! मैं आयुर्वेदिक तेल का इस्तेमाल करता हूं.. जिसकी वजह से मेरे बाल झड़ना कम हो गया है!! में तुम्हें भी वह तेल लाकर दूंगा !! उसे इस्तेमाल करना तुम !! ठीक है!!

बेलाः: सर... मेरा यह राज...????

शेखर जीः: डॉट वरी!!! तुम्हारा राज... राज रहेगा!! में किसी से नहीं कहूंगा!!

बेला :: बैंक यू सर!! आप बहुत अच्छे हैं!!!

शेखर जीः: चलो सब लोग इधर आओ!!

प्रतिक नैतिक और समीर सब शेखर जी के पास चले आए!! "आज हमें अद्वैत की वेलकम पार्टी करनी है!!!" शेखर जी के कहते ही सब खुश हो कर चिल्लाने लगे !!!

"सर इसकी कोई जरूरत नहीं है!!! मेरी वेलकम पार्टी देना इतना भी जरूरी

नहीं है!!!"

"अद्वैत.. लेकिन हम पार्टी करना चाहते हैं!!! तो क्या कहते हो सब...???"

प्रतिकः: में हमेशा ही रेडी रहता हूं!!!

नैतिकः: सबसे पहले स्टार्ट में करूंगा!!!

सब लोग पार्टी करने चल पड़े!! पार्टी भी उनकी कंपनी की बिल्डिंग में ही थी!! बेला

को अजीब लग रहा था!! यह कैसी पार्टी थी जो यहीं कंपनी में होने वाली


थी!! जब वह लोग वहाँ पहुंचे!! तो बेला शॉक रह गई!! यह एक प्ले स्टेशन था... जहाँ गेम खेले जाते थे !!! सायबर कैफे की तरह !!

बेलाः: ओह.. तो आप सब इस पार्टी की बात कर रहे थे???

समीरः: हाँ!! तो तुम्हें क्या लगता था???

बेलाः: नहीं!! यह भी अच्छा है!! वैसे भी मुझे गेम्स खेलना पसंद है!!

नैतिकः: हम ऐसे वैसे गेम नहीं खेलते अद्वैत !! हम दो टीम के साथ कंपिटीशन कर के खेलते हैं!!! तभी इसमें मजा आता है!!

बेलाः: तो हो जाए मैच !!

समीरःः हो जाए !!!

बेला भी अपनी सीट पर आकर बैठ गई !! उन पांच लोगों की टीम एक तरफ थी!! और उनके ओपजिट दुसरे डिपार्टमेंट के लोग बैठे थे!!! उनका एक दुसरे के साथ कंपिटीशन था!! गेम स्टार्ट हुआ!!! बेला दुसरी टीम पर शुरु से भारी पड़ रही थी!! बेला को इतने अच्छे से खोलते देख उसके टीम मेंबर बहुत खुश हुए!!!

समीरःः तुम बहुत अच्छा खेलते हो अद्वैत !! हमें लगा नहीं था.. तुम गेम में इतने अच्छे होंगे !!

बेलाः: बस किसी की वजह से इसमें माहिर हो गया !! और बस गेम अच्छा हो गया!!

नैतिकः: क्या बात है!! तुम सामने वाली टीम को.. आगे ही नहीं बढ़ने दें रहे।।

अब पांचो ने मिलकर सामने वाली टीम के बेस कैंप पर अटैक किया !! और उसे

तबाह कर दिया!!! बेला की टीम जीत गई!! सामने वाली टीम हारने पर नाराज़ हो

गई!! उन्होंने.. बेला की टीम को घूरकर देखना शुरू किया !! दुसरी टीम के मेंबर ने

कहा.. "अभी गेम खत्म नहीं हुआ है!! हम दोबारा खेलेंगे !!"

प्रतिकः: पर हमें नहीं खेलना !!

दुसरी टीम का मेंबर उठकर खड़ा हो गया!! "तुम्हें खेलना ही होगा.. हम कभी

इसतरह नहीं हारते..!! तुमने चिटिंग की है!!!" बेला उनको लड़ते देखा सामने

आई!! "ठीक है।। दोबारा खेलेंगे!! इस बार गेम तुम स्टार्ट करना !! में वॉशरूम हो


कर आता हूं!!!" बेला जैसे आगे बढ़ी.. उस टीम के एक मेंबर ने अपने डेस्क के उपर रखी खाली पानी की बोतल नीचे गिराई!! और बेला की तरफ देख कहा.. "साले... पहले तो चिटिंग कर के खेलते हो!! और फिर मेरी बोतल गिराकर हमें बेज्जत करते हो???"

* देखो... इसे मैंने नहीं गिराया !!! इसे तुमने गिराया है!! मैं तो तुम्हारे डेस्क से कुछ दूरी पर खड़ा हूं!!"

" एक तो गलती करता है उपर से झूठ भी बोलता है!!!"

उस लड़के ने बेला के उपर हाथ उठाने के लिए अपनी हाथ की मुठ्ठी बांध ली.. और जैसे ही बेला को मारने गया !! किसी के मजबूत हाथों ने उसकी मुट्ठी को अपने हाथ से रोक लिया!! बेला के सामने आकर खड़ा हो गया!! यह आरव था!! जो अपने टीम के लोगों को यहाँ ढूंढते हुए आया था!! बेला ने डर के मारे आंखें बंद कर ली थी !! जब उसने आंखें खोलकर सामने देखा.. आरव को अपने सामने खड़े देखकर उसे खुशी हुई!!!

* इसे छोटा समझकर इस पर हाथ उठाना चाह रहे थे!! पता भी है इसने आज ही मेरी कंपनी जॉइन की है!!"

आरव ने उस लड़के के हाथ को अपने हाथ से मरोड़ते हुए कहा !! लड़का कराह

रहा था।। जल्दी से मेरे लोगों से माफी मांगो!!!

लड़काः: आपको हमारे फटे में टांग अड़ाने की जरूरत नहीं है!!

आरवः: बिल्कुल है!! में इनका बॉस हूं!!! जल्दी से माफी मांगो!!!

लड़का:: अगर हमने आपकी बात नहीं मानी तो !!

आरवः: मैं बहुत अमीर हूं!!! तुम्हें अपने डिसिजन पर पछताना पड़ सकता है!!!

लड़का:: गलती हो गई सर... माफ कर दिजिए!!

"पहले तो हार को एक्सेप्ट करना सीखो !! और दुसरा अपने से कमजोर लोगों की

इज्जत करना !! ना की उन पर हाथ उठाना!! आगे से कभी भी ऐसा करते दिखाई

दिए.. दुसरे दिन तुम इस कंपनी में दिखाई नहीं दोगे !! समझे !!"

लड़का और लड़के के साथी वहाँ से भाग गए !! आरव ने मुड़कर बेला की तरफ

देखा!!" माना की तुम्हारी हाइट कम है.. मेरी तरह दिखने में अच्छे नहीं हो... पर

खुद को प्रोटेक्ट करना तुम्हें आना चाहिए !!" सब बाहर की तरफ चले गए !!

बेलाः: बैंक यू सर!! आपने मुझे बचाया !!!

आरवः: तुम हमेशा मुश्किल में ही क्यों रहते हो??? हमेशा मुसीबतें तुम्हारे आस पास होती हैं।! और तो और कितनी बार कहना पड़ेगा.. लड़की जैसे दिखते हो...!!!

बेलाः: मि. आरव यह 2022 है!! आज कल कोई भी कैसे भी अपने आपको ढाल सकता है!!! और तो और जेंडर को लेकर लोगों की सोच बदल रही है!!! फिर भी आप मुझे 'लड़की जैसे...' बोलते रहते हो..!!

आरव ने उसके एकदम करीब जाकर उसके आंखों से होते हुए होंठों तक देखा !! बेला ने आरव के इतने करीब आने पर अपनी ट्रेन से भी तेज दौड़ती धड़कनों को बहुत तेज धड़कते देखा.. और उसकी सांसें अटक गई !!! आरव ने उसके चीन को उपर उठाते हुए कहा.. तुम्हारी गर्दन लड़कियों जैसी ही है!!! बेला उसकी तरफ ना देख यहाँ वहाँ देख रही थी।। अपनी धड़कनों पर काबू पाने की कोशिश कर रही थी !!
Thanks friends 

#hindikahani, #hindistory, #kahani, #kahaniya, #Lovestory, #stories, #storyinhindi










टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें