सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

प्रदर्शित

तेरी चाहत मे पार्ट (34) Love story // hindi storie / hindi kahani // stories | Hindi story // story // Love kahani

तेरी चाहत मे पार्ट (34) Love story // hindi storie / hindi kahani // stories | Hindi story // story // Love kahani Lovestory 34 "तुम अगर चाहती तो उन्हें भी समझा सकती थी!! पर तुमने ऐसा नहीं किया !!! देखो बेला.. मुझे मत बताओ की क्या करना है??? यह मेरी कंपनी है!! और तुम सिर्फ यहाँ काम करती हो!! अगर तुम्हें.. मिसेज शेखावत की तरह रौब झाड़ना है तो यह कभी नहीं होगा!! जाओ यहाँ से..... मैंने कहा.. जाओ यहाँ से!!!" बेला नाराज हो गई थी.. उससे भी ज्यादा आरव के कहे शब्दों से हर्ट हो गई थी!! वह बाहर चली आई... और दौड़ते हुए.. कैफे की तरफ चली गई!!! आरव के शब्द चुभ से रहे थे उसे !!! हर्ष और शेखर जी किसी फाइल को देखते हुए बात कर रहे थे।। उन्होंने बेला को भागते हुए देखा !! हर्ष ने फाइल शेखर जी को थमा दी।। और बेला के पीछे चला गया!!! शेखर जी ने आरव के केबिन की तरफ देखते हुए सोचा "लगता है बेला ने बात की और आरव सर ने सुनी नहीं!! और उसे ही डांट पड़ गई!!!.. बेचारी बेला!!!" हर्षः: क्या मैं भी यहाँ आकर बैठ सकता हूं??? बेलाः: हाँ!!! बैठिए ना!!! हर्षः: क्या हुआ??? तुम बात करने गई थी

मोहब्बत है सिर्फ़ तुम से पार्ट (282)/ hindi storie / hindi kahani // stories | Hindi story, love story, Love kahani

मोहब्बत है सिर्फ़ तुम से पार्ट (282)/ hindi storie / hindi kahani // stories | Hindi story, love story, Love kahani


बॉडीगार्ड्स के प्राण हलक में आ गए। और अभय का डर उसके चेहरे के साथ साथ उसके आवाज में भी झलक रहा था। अभय और उसकी मौत में बस एक ट्रिगर का फासला था।

सामने का नजारा देख सब हैरान रह गए। किसी को समझ में नहीं आया कि अचानक से ये हुआ कैसे? दरअसल अभय जैसे ही चीखा था, वैसे ही श्लोक ने एक किक अभय के हाथ पर मारा था जिससे गन अभय के हाथ से छूटकर नीचे गिरने लगा पर नीचे गिरने से पहले श्लोक ने गन पकड़ लिया और इससे पहले कि अभय संभल पाता एक जोरदार पंच अभय के मुंह पर मारा जिससे अभय के मुंह और नाक से खून निकलने लगा, दो-चार दांत भी टूटकर नीचे गिर गए और वो अपने आपको संभाल नहीं पाया और नीचे गिर गया। श्लोक ने उसके सीने पर पैर रखा और गन अभय की तरफ प्वाइंट कर दिया। ये सब इतना जल्दी में हुआ कि किसी को कुछ समझ नहीं आया। इस वक्त श्लोक की आंखें आग उगल रही थी और जबड़े भींचे हुए थे। गुस्से से उसका चेहरा पूरा सख्त हो गया था। एक तो अभय ने उसकी प्रिंसेस के बारे में बुरा बोला था और साथ ही उसके परिवार को नुक्सान पहुंचाने की कोशिश भी की थी। ऐसे में श्लोक का गुस्से से पागल होना तो आम बात था। पर उसने अभी अपने आपको कितना कंट्रोल कर रखा था ये तो बस वही जान रहा था। एक तो उसकी फैमिली यहां थी और दूसरी उसकी बांहों में उसकी प्रिंसेस थी। वो किसी को डराना नहीं चाहता था।

ये सब देख कर लीना की तो मानो रूह ही कांप गई थी। वो तो बार्फ की सिल्ली की भांति जम चुकी थी और मन ही मन खुद को कोस रही थी कि उसे किस पागल कुत्ते ने काटा जो वो यहां श्लोक से बदला लेने आई।

यहां मौका पाते ही डैनी ने अपने वॉच में लगा जीपीएस ऑन कर दिया। श्लोक के वो सारे बॉडीगार्ड्स जो फार्म हाउस के आसपास थे वो सब एक्टीव हो गए। श्लोक के बॉडीगार्ड्स भले ही श्लोक के आसपास नहीं रहते थे पर थोड़ी ही दूर पर रहकर हमेशा एक्टिव जरूर रहते थे।

इधर सुमित को जैसे ही मौका मिला वो दौड़ कर रूही के पास पहुंचा और उसके पास खड़े बॉडीगार्ड को एक जोर का किक मारा जिससे वो बॉडीगार्ड दूर जा गिरा। उसका बॉस श्लोक के क़ब्ज़े में था इसलिए वो पलटवार भी नहीं कर सकता था। सुमित ने झट से रूही के मुंह पर से टेप हटाया और उसका हाथ खोल दिया और रूही को सीने से लगा लिया। सुमित के सीने से लगते ही रूही फूट फूटकर रोने लगी। सुमित प्यार से रूही का माथा सहलाने लगा।

"अपने बॉडीगाईस से कहो हथियार नीचे फेंके!" गुस्से में दहाड़ उठा डैनी।

डैनी की दहाड़ सुन अभय अंदर तक कांप गया। अभय के बॉडीगार्ड्स ने अभय के बोलने तक का इंतजार भी नहीं किया और हथियार नीचे फेंक दिया।

Hindistory 
इधर रूही को इस तरह रोते देख अमीषी म्लोक के गोद से उतरने की कोशिश करने लगी तो श्लोक ने उसे नीचे उतार दिया। अमीषी नीचे उतरते ही सीधा भागकर रूही के पास गई और उसे चुप कराने लगी। सब रूही के पास गए और उसे कंसोल करने की कोशिश करने लगे क्योंकि रूही बहुत ज्यादा डरी हुई थी।

कुछ ही देर में श्लोक के सारे बॉडीगार्ड्स ने वहां पहुंच कर सिचुएशन को संभाल लिया। अभय और लीना दोनों की चाल उल्टी पड़ गई। वो लोग कुछ नहीं कर पाए और श्लोक ने पलक झपकते ही उन्हें मात दे दी थी। वो दोनों ये नहीं समझ पा रहे थे कि आखिर श्लोक ने इतनी जल्दी इतना कुछ कैसे किया?

श्लोक उन दोनों को मुस्कुराते हुए देख रहा था।

"अगर तुझ जैसे नमूने भी श्लोक ओबेरॉय को हराने लगे तब तो हो गया।" व्यंग्यात्मक लहजे में श्लोक बोला जैसे उन दोनों का मजाक उड़ा रहा हो।

इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता सुमित ने एक जोरदार पंच अभय के मुंह पर जड़ दिया। एक बार फिर अभय की दर्दनाक चीख गूंज उठी और वो जमीन पर गिर गया।

"साले कमीने! मेरी डॉल को छुआ तूने ! उसे हर्ट किया! तुझे तो मैं जान से मार

दूंगा।" गुस्से में चीखता हुआ सुमित बोला और अभय पर लात मुक्कों की बारिश करने लगा। उसकी आंखों में खून उतर आया था और लग रहा था जैसे आज वो उसकी जान लेकर रहेगा। ग्लोक मुस्कुराते हुए अभय को पीटते हुए देख रहा था। सुमित को ऐसे आपे से बाहर देख सुनंदा और आनंद जी आगे आए और सुमित को

जबरदस्ती अभय से अलग करने लगे। "सुमित! क्या कर रहा है? छोड़ उसे!" सुनंदा सुमित को पीछे खींचती हुई बोली जिसका सुमित पर कोई असर नहीं हुआ। वो अभी भी अभय को पीटे जा रहा था।

"बेटा! होश में आओ।" आनंद जी भी सुमित को पीछे खींचते हुए बोले पर सुमित तो किसी की सुन ही नहीं रहा था।

इधर जब श्लोक ने देखा कि सब परेशान हो रहे हैं तो उसने अपने बॉडीगार्ड्स को इशारा किया तो दो बॉडीगार्ड्स आगे आए और सुमित को जबरदस्ती अभय से खींच कर अलग कर दिया। पर वो अभी भी गुस्से से बौखलाया हुआ था। अभय की हालत अधमरी हो गई थी।

"बेटा! रूही को अभी जरूरत है तुम्हारी। होश में आओ!" जोर से चीखती हुई सुनंदा बोली तो सुमित पलटकर रूही को देखने लगा जो अमीषी के गले लगकर अभी भी सुबक रही थी। तब जाकर सुमित शांत हुआ और रूही के पास गया।

श्लोक के बॉडीगार्ड्स सबको ले जाने लगे तो अमृता बोल उठी "इन सबको पुलिस


Romantic story 

के हवाले कर दो। अभी!" अमृता की आवाज गुस्से से भरी हुई थी। वो कभी ग़लत होता हुआ नहीं देख सकती थी।

अमृता की बात सुनकर डैनी श्लोक के तरफ देखने लगा तो श्लोक ने आंखों से ही इशारा किया। डैनी ने पुलिस को कॉल किया तो लोकल पुलिस कुछ ही देर में वहां पहुंच गई।

इधर पूरी फैमिली रूही को लेकर अंदर चली गई।

पुलिस जैसे ही अभय और उसके साथी को लेकर वहां से जाने लगी, श्लोक उसके पास गया और धीरे से अभय के कान में बोला "डॉट वरी! खेल शुरू तूने किया है! पर खत्म में करूंगा! एंड आई प्रॉमिस ! बहुत मजा आएगा!"

इतना कहकर श्लोक ने एक सरसरी निगाह लीना पर डाली तो लीना अंदर तक कोप गई। दोनों अब मन ही मन अपनी गलती पर पछता रहे थे। पर अब पछताने से क्या हो सकता था? दोनों तो शेर के चंगुल में फंस चुके थे। सबको पुलिस अपने साथ ले गई।

इधर कमरे में सब रूही को शांत करवा रहे थे। कल्पिता फर्स्ट एड बॉक्स लेकर रूही के सिर पर लगे चोट को साफ कर रही थी। उसके बगल में सुमित बैठा हुआ था। रूही सुमित का हाथ पकड़कर धीरे धीरे सुबक रही थी। वो अभी भी बहुत डरी हुई थी। कुछ ही देर में कल्पिता ने ज़ख्म साफ कर उस पर दवाई लगा दी। उसके गालों पर भी दवा लगा दी। सबने रूही को बहुत समझाया तो जैसे तैसे रूही शांत हुई।

अभी जो हादसा हुआ था उससे पूरी गर्ग फैमिली हिली हुई थी। ओबेरॉय फैमिली पर तो कोई असर नहीं हुआ था पर गर्ग फैमिली के लिए ये बहुत बड़ी बात थी। अमीषी भी अंदर से बहुत घबराई हुई थी पर बाहर से खुद को नॉर्मल दिखाने की कोशिश कर रही थी। ओबेरॉय फैमिली समझ रही थी कि गर्ग फैमिली ये सब देख बहुत सदमे में है। अमृता, अनिका सबको कंसोल करने की कोशिश कर रही थी। उन दोनों ने सबको बहुत समझाया तब जाकर सब किसी तरह शांत हुए।

रूही और सुमित को कमरे में कुछ देर के लिए अकेला छोड़ सब कमरे से बाहर आ गए।

सबके बाहर जाते ही सुमित ने रूही को गोद में बैठा लिया और धीरे धीरे उसके गालों को सहलाने लगा जिस पर थप्पड़ के निशान थे। रूही एकटक सुमित को देख रही थी।

"आ.... आप म... मुझसे शादी तो करेंगे ना!" अचानक से भर्राई आवाज में रूही बोल उठी।

रूही की बात सुनकर सुमित सवालिया नज़रों से रूही को देखने लगा।

Hindikahani 

अभय रूही को उठाकर ले गया था। इसलिए रूही डर रही थी कि कहीं इस वजह से सुमित शादी से इंकार ना कर दे। हालांकि अभय ने रूही के साथ कुछ किया नहीं था। वो तो उसे अमीषी समझकर उठा ले गया था और जब उसने देखा कि वो अमीषी नहीं है तो वो गुस्से से बौखला गया। इधर रूही अभय के पकड़ से छूटने की जी-तोड़ कोशिश कर रही थी। बस गुस्से में आकर अभय ने एक थप्पड़ रूही को मार दिया, रूही अपने आपको संभाल नहीं पाई और उसका सिर सामने दीवार से टकरा गया जिससे उसके सिर पर चोट लग गई।

सुमित को कुछ ना बोलता देख रूही बहुत डर गई। "आ... आप कुछ बोल क्यों नहीं रहे? आ.. आप मुझसे शादी तो करेंगे ना। म... मेरे साथ कुछ नहीं....." रूही कह ही रही थी कि सुमित ने अपनी उंगली उसके धरघराते होंठों पर रख दी "श्श्श्श्श!"

रूही चुप हो गई और सुमित की आंखों में देखने लगी। "तुम मेरी डॉल हो! तुमसे प्यार किया है में ने। पूरी जिंदगी साथ निभाने का वादा किया है में ने। और ये सुमित गर्ग अपनी आखिरी सांस तक ये वादा निभाएगा। मुझे किसी बात से कोई फर्क नहीं पड़ता। बस इतना पता है कि तुम मेरी हो। बस मेरी।" सुमित बोला और हौले से रूही का माथा चूम लिया। रूही की आंखें अपने आप बंद हो गई।

"पर....!!" रूही ने कुछ कहने के लिए अपना मुंह खोला ही था कि सुमित ने अपने सख्त होंठ रूही के नरम होंठों पर रख दिया और बड़े प्यार से उसके होंठों को चूमने लगा।

इधर आज के हादसे से अमीषी भी बहुत घबराई हुई थी। ऊपर से अभय ने उसके बारे में इतनी गन्दी बातें की थी कि इस सबका उसके मासूम मन परबहुत गहरा असर पड़ा था। वो खिड़की के पास खड़ी बाहर लॉन में देखते हुए आज के हुए हादसे के बारे में सोच रही थी। लीजा अपनी दो टीम मेंबर्स के साथ अमीषी के पास ही खड़ी थी। तभी श्लोक कमरे में आया तो लीजा हमेशा की तरह बाहर चली गई।

श्लोक ने आते ही अमीषी को गोद में उठा लिया। "हे प्रिंसेस ! हाट हैपेन??" बड़े प्यार से श्लोक बोला।

"वो कौन था? और यहां हम सबको मारने क्यों आया था? इतनी गन्दी गन्दी बातें क्यों बोल रहा था?" सिर झुकाकर धीरे से अमीषी बोली।

अमीषी की बात सुनकर श्लोक गंभीर हो गया। वो अमीषी को लेकर सोफे पर बैठ गया और अमीषी का चेहरा अपने दोनों हाथों में भरकर हौले से उसके माथे को चूम लिया। अमीषी की आंखें अपने आप बंद हो गई।


#hindistory, #hindikahani, #romanticstory, #story, #stories, #kahani, #kahaniya, #storyinhindi, #Lovestory 

टिप्पणियाँ