सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

प्रदर्शित

तेरी चाहत मे पार्ट (34) Love story // hindi storie / hindi kahani // stories | Hindi story // story // Love kahani

तेरी चाहत मे पार्ट (34) Love story // hindi storie / hindi kahani // stories | Hindi story // story // Love kahani Lovestory 34 "तुम अगर चाहती तो उन्हें भी समझा सकती थी!! पर तुमने ऐसा नहीं किया !!! देखो बेला.. मुझे मत बताओ की क्या करना है??? यह मेरी कंपनी है!! और तुम सिर्फ यहाँ काम करती हो!! अगर तुम्हें.. मिसेज शेखावत की तरह रौब झाड़ना है तो यह कभी नहीं होगा!! जाओ यहाँ से..... मैंने कहा.. जाओ यहाँ से!!!" बेला नाराज हो गई थी.. उससे भी ज्यादा आरव के कहे शब्दों से हर्ट हो गई थी!! वह बाहर चली आई... और दौड़ते हुए.. कैफे की तरफ चली गई!!! आरव के शब्द चुभ से रहे थे उसे !!! हर्ष और शेखर जी किसी फाइल को देखते हुए बात कर रहे थे।। उन्होंने बेला को भागते हुए देखा !! हर्ष ने फाइल शेखर जी को थमा दी।। और बेला के पीछे चला गया!!! शेखर जी ने आरव के केबिन की तरफ देखते हुए सोचा "लगता है बेला ने बात की और आरव सर ने सुनी नहीं!! और उसे ही डांट पड़ गई!!!.. बेचारी बेला!!!" हर्षः: क्या मैं भी यहाँ आकर बैठ सकता हूं??? बेलाः: हाँ!!! बैठिए ना!!! हर्षः: क्या हुआ??? तुम बात करने गई थी

Motorola के दो नए फ्लिप फोन हुए भारत में लॉन्च, जबरदस्त हैं डिस्प्ले और कैमरा, देखते ही कहेंगे Wow







Motorola Razr 40 Ultra और Razr 40 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. ये दोनों ही फ्लिप फोन्स हैं. Razr 40 Ultra में 3.6-इंच का आउटर डिस्प्ले है और इसमें Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर मौजूद है. वहीं, अफोर्डेबल Razr 40 में 1.5-इंच का आउटर डिस्प्ले दिया गया है. मोटोरोला के मुताबिक ये दोनों फोन्स मेड-इन-इंडिया होंगे.







कीमत की बात करें तो Motorola Razr 40 Ultra की कीमत सिंगल 8GB + 256GB वेरिएंट के लिए 89,999 रुपये रखी गई है. इसे वाइवा मैग्नेटा और इनफिनाइट ब्लैक कलर ऑप्शन देखने को मिलेगा







वहीं, Razr 40 की कीमत भारत में 59,999 रुपये तय की गई है. ये भी 8GB + 256GB वेरिएंट में उपलब्ध होगा. ग्राहक इसे सेज ग्रीन, समर लीलैक और वैनिला क्रीम कलर ऑप्शन में ले पाएगे








Motorola Razr 40 Ultra की बात करें तो इसमें 165Hz रिफ्रेश रेट और 1,200 nits ब्राइटनेस के साथ 6.9-इंच फोल्डेबल pOLED डिस्प्ले दिया गया है. वहीं, आउटर में यहां 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 3.6-इंच pOLED डिस्प्ले दिया गया है.






फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 12MP प्राइमरी कैमरा और 13MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा दिया गया है. वहीं, सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 32MP कैमरा मौजूद है. इसकी बैटरी 3,800mAh की है और इसमें 30W वायर्ड चार्जिंग का सपोर्ट देख ने को मिलेगा







Motorola Razr 40 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस अफोर्डेबल फ्लिप फोन में 144Hz रिफ्रेश रेट और फुल-HD+ रेजोल्यूशन के साथ 6.9-इंच pOLED डिस्प्ले दिया गया है. वहीं, यहां आउटर में 1.5-इंच का डिस्प्ले मौजूद है. इस फोन में Snapdragon 7 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है.





,

फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 64MP प्राइमरी कैमरा और 12MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा दिया गया है. वहीं, सेल्फी के लिए इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है. इसकी बैटरी 4,200mAh की है और यहां 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है





,


कस्टमर दोनों ही फ्लिप फोन्स को अमेजन इंडिया और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीद पाएंगे. फिलहाल यूजर्स Razr 40 Ultra को अमेजन इंडिया से प्री-बुक कर सकते हैं. इसके लिए 999 रुपये देने होंगे. फोन की बिक्री 14 जुलाई से शुरू होगी. (All Image- Motorola)





टिप्पणियाँ